अररिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक नयी नवेली दुल्हन को दो लोग मिलकर गोल में उठाकर बाइक से भागते नजर आ रहे है। वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बहन की लव मैरिज शादी से नाराज होकर भाई ने बहन को भरी पंचायत से बाइक पर जबरन उठाकर ले गए। जिसके बाद लड़का के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद लड़की को फिलहाल पुलिस कस्टडी में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हर्ष फायरिंग करने पर होगी कार्रवाई, बंदूक का लाइसेंस किया जाएगा रद्द
दोनों ने घर से भाग कर की थी शादी
मामला बथनाहा ओपी थाना इलाका अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड की भंगही पंचायत के श्याम नगर गांव का है। जहां रूपा ने दूसरी कास्ट के छोटू से सुपौल के मंदिर में पहले प्रेम विवाह किया, फिर कोर्ट में शादी की है। 28 मई को रूपा और छोटू घर से फरार हुए। 30 मई को सुपौल के मंदिर में शादी की। वहीं दो जून को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। इधर, लड़की और लड़के के परिजन उनको खोज रहे थे। इसी दौरानो लड़के के परिजनों को शादी की जानकारी मिली। जिसके बाद दो जून को वो बहू और बेटे को लेकर अररिया पहुंचे।जिसके बाद तीन जून को पंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों ने कोर्ट मैरिज की बात कबूल की। इसी दौरान पंचायत में लड़की के परिजन उग्र हो गए और लड़का पक्ष की जमकर पिटाई कर दी, वहीं दुल्हन को गोद में उठा कर बाइक से फरार हो गया।
युवती का 164 के तहत दर्ज किया जाएगा बयान
वहीं घर से भागकर शादी कर लेने के कारण पिछले कुछ दिनों से गांव में दोनों समाज के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, लड़की की शादी को लेकर भी कई पेपर सामने आए हैं। सुपौल में नोटरी द्वारा बनाए एक शपथ पत्र की प्रति है जिसमें लड़का और लड़की की तस्वीर है। पत्र में दोनों ने एक दूसरे के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत मंदिर में शादी करने की बात कबूल की है। वहीं शनिवार को ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत के बाद भी विवाद सुलझने की बजाए और उलझ गया।
पंचायती के बाद युवक के पिता सुरेश ठाकुर ने बथनाहा ओपी थाना की पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था। इसमें पंचायत के मुखिया सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जबरन उनकी नवविवाहिता बहू को उठाकर ले जाने और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा लेने की शिकायत की गई है।लड़के के पिता का कहना है कि दोनों बालिग हैं। दोनों ने शादी की है। मैं चाहता हूं कि दोनों जिंदगी भर साथ रहें। जिसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज बथनाहा थाना की पुलिस के साथ श्यामनगर गांव पहुंचे थे। लड़की को फिलहाल पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है आज कोर्ट में युवती का 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा।