बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। STET 2023 के पेपर-1 के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में चार वर्ष की छुट दी गई है। यह छूट एक अगस्त 2019 एक अगस्त 2023 तक की अवधि में ओवर एज अभ्यर्थियों के लिए है। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने यह ऐलान किया है।
बता दें कि BSEB की तरफ से यह कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET), 2023 के पेपर-1 के विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, मैथिली एं वाणिज्य मं सभी कोटी के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा में 4 साल की छूट दी जाएगी।
साथ ही BSEB की तरफ से STET 2023 के अभ्यर्थियों को यह बताया गया है कि 2 सितंबर शाम 05:00 बजे तक समिति के बेवसाइट http://bsebstet.com पर अपना आवेदन भर सकते हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरा जा चुका है एवं समिति की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया गया है। वह 2 सितंबर शाम पांच बजे तक त्रुटि सुधार सकते हैं। वहीं इसकी परीक्षा 15 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।