छपरा में एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा। उक्त बातें डीएम अमन समीर ने शनिवार को ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवी पैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बीयू, सीयू और वीवी पैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति कृतसंकल्पित है। इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और सुकून के साथ करें। उन्होंने कहा कि अधिक समस्या वीवी पैट को लेकर आती है। इस लिए इसमें आने वाले तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मी को हर हाल में होनी चाहिए। ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके।
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मौ’त
DM ने तकनीकी पहलुओं पर की चर्चा
डीएम अमन समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा व भोजनाथ एमएम से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन को बारीकी से समझा। उन्होंने वीवी पैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा किया। उनसे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों पर प्रकाश डाला। साथ ही सीयू के ऑन होते ही उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बारीकी से समझा।
DM ने बिल्डिंग को मेंटेन करने का दिया आदेश
डीएम समीर ने इवीएम-वीवी पैट वेयरहाउस के भवन का सघनता से निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को सभी खिड़की और दरवाजों को दुरुस्त करने, आवश्यक मरम्मत करने, कैंपस में उग आए खर-पतवार का विनष्टीकरण करने के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने और अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे और लाइट को दुरुस्त करने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, ईवीएम नोडल सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार उपस्थित थे।