[Team Insider] देश के वित्त मंत्री सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया। आम बजट में वित्त मंत्री ने जो घोषणा की उसमे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खेती से जुड़े सामना सस्ते होंगे । इसके अलावा चमड़ा, मोबाइल फोन चार्जर, कपड़ा, पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते होंगे। इसके अलावा पालिश्ड डायमंड, जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। वही इस बजट को लेकर आम लोगों ने अपनी -अपनी राय दी। जहा लोगो ने पेश किये गये बजट पर कहा की यह बजट अच्छा है। देश का बजट लोगो के हित मे सोच के बनाया जाता है। इस बजट में किसानों के बारे में सोचा गया है, कंट्री एक्सपेंशन ,रोजगार के बारे में सोचा गया है।
टैक्स पेयर पर सोचना चाहिए
वही कुछ लोगों ने कहा, सैलरीड क्लास वालों के लिए टैक्स पेयर पर सोचना चाहिए था । महंगाई इतनी बढ़ गई है टैक्स स्लैब में अगर रिबेट मिलता तो मिडल क्लास फैमिली के लिए कुछ राहत की बात होती और टैक्स रिबेट मिलने से बचत होती। सरकार ने मिडिल क्लास वालो के बारे में नहीं सोचा।
डिजिटल ट्रांजैक्शन मिलेगा बढ़ावा
वही कुछ लोगों ने क्रिप्टोकरंसी को लेकर कहा की सरकार ने क्रिप्टोकरंसी को लीगल कर दिया है। यह अच्छा है । स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। वही डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा । युवाओ के लिए अच्छा है ।