भारत में इन दिनों अवैध गतिविधियों पर बुलडोज़र (Bulldozer) कहर बरसा रही है। वहीं बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर अब प्रशासन ने बुलडोजर वाली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मामला हाजीपुर के दियारा क्षेत्र का है। जहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है।
शराब के अवैध कारोबार पर रोक
वहीं शराब के इस अवैध कारोबार की रोक थाम के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार लगातार कार्यवाही में जुटी है। इसके बावजूद इस दियारा क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं कराया जा सका। जैसे ही पुलिस शराब की अवैध भट्टियों को ध्वस्त कर वापस लौटती है। उसके बाद कुछ दिनों में ही वापस कारोबारी फिर से शराब के अवैध भट्टियों बना कर उस पर अपना काम शुरू कर देते है। जिसे परेशान होकर प्रशासन ने शराब कारोबारियों पर कार्यवाही के लिए बुलडोज़र वाला तरीका अपनाना शुरू कर दिया है।
बुलडोजर का चुना विकल्प
बता दें कि राघोपुर दियारा के सुकुमारपुर में बड़ी संख्या में उत्पाद विभाग की टीम शराब के अवैध भट्टियों पर कार्यवाही करने पहुंची। जिसके बाद पुलिस को उस इलाके में इलाके में शराब की कई भट्टियां चालू मिली। जिसपर उत्पाद विभाग ने बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए इलाके में चल रहे भट्टियों को एक एक कर ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद कुछ ही देर में इलाके में चल रही दर्जनों शराब की भट्टियों का नामों निशान मिट गया। वहीं बुलडोज़र वाले इस नए दौर में उत्पाद विभाग ने भी बुलडोज़र को अपने नए विकल्प के रूप में चुन लिया है। साथ ही प्रशासन बुलडोज़र के साथ शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: शराब माफिया का नया हथकंडा, ट्रेन की पार्सल बोगी से पहुंचाई जा रही खेप