SARAIKELA: सरायकेला- खरसावां जिला की गम्हरिया अंचल प्रशासन लाव-लश्कर के साथ टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित मंगलम सिटी अब झारखंड सरकार के करीब 2.03 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने बिहार सरकार की टीम पहुंची।इस अभियान का नेतृत्व सीआई मनोज कुमार कर रहे थे। उन्हें सहयोग करने थाना प्रभारी राजन कुमार भी पूरी मुश्तैदी से अपने जांबाज ऑफिसरों, महिला व पुरुष जवानों के साथ डटे रहे। पूरे जोर- शोर से अंचल के बुल्डोजर ने अपना काम शुरू किया।
सोसायटी के लोगों ने किया विरोध
सबसे पहले बुलडोजर ने मंगलम सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार को गिराया। उसके बाद दाएं तरफ के बाउंड्री वॉल को ढाहने के बाद जैसे ही बायीं ओर का रुख बुलडोजर ने किया, सोसायटी के लोगों ने विरोध शुरू शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए तत्काल अभियान को रोक दिया गया। इस अभियान के तहत कुल 2.03 एकड़ भू-भाग को अतिक्रमण मुक्त कराना था। मगर महज 1.5 एकड़ ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस अभियान का केंद्र बिंदु मंगलम सिटी का कार्यालय था, मगर अचानक से ही अभियान को रोक दिया गया।
रईस लोगों का आशियाना
बताते चलें कि मंगलम डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स मशहूर बिल्डर सौरभ अग्रवाल द्वारा डेवलप किया गया एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी है। जिसमें सैकड़ों आवासीय परिसर हैं, जिसमें क्षेत्र के रईस लोगों का आशियाना है। बिल्डर द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया और उसे ऊंचे दामों में बेच दिया गया है। पूरी कार्रवाई के दौरान बिल्डर नदारद रहे। सोसाइटी के लोग गुहार लगाते रहे जिसके बाद प्रशासन ने अभियान रोक दिया।