बगहा में बुधवार को प्रशासनिक देख- रेख में अनुमंडल कार्यालय परिसर में जेसीबी मशीन द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम के द्वारा करीब तीन दर्जन चाय नाश्ता समेत छोटे-बड़े दुकानों को अनुमंडल कार्यालय परिसर से हटाया गया। नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बगहा दो सीओ दीपक कुमार, व पटखौली ओपी प्रभारी नितेश कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमित भूमि पर बुलडोजर चला कर अनुमंडल कार्यालय के आसपास से भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी व पुलिस बल द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा छोटे-बड़े सभी प्रकार के दुकान को तोड़ा गया।
बगहा दो सीओ दीपक कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर इससे पूर्व अनुमंडल कार्यालय उसके आसपास के करीब छोटे-बड़े तीन दर्जन दुकानों को अंचल प्रशासन की ओर से दो बार नोटिस दिया गया था। नोटिस निर्गत सभी अतिक्रमणकारियो को 19 दिसंबर तक चिह्नित भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। ऐसे में बुधवार को प्रशासनिक टीम के द्वारा चिह्नित भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया। गौरतलब हो कि अनुमंडल की चार दिवारी व सौंद्रीकरण को लेकर अनुमंडल कार्यालय के आसपास के दुकानों को हटाने का निर्देश जारी हुआ था। उसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से लगातार नोटिस एवं माईकिंग की जा रही थी। लेकिन अतिक्रमणकारी चिह्नित भूमि से हटने को तैयार नहीं थे। जिसको देखते हुए बुधवार को अभियान चलाकर चिह्नित भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया।