JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए चार घरों को प्रशासन ने शनिवार को तोड़ दिया। इसके अलावा कुल 17 घेराबंदी को भी हटाया गया। जिला प्रशासन की ओर से अंचल कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचे और बुल्डोजर से घरों को तोड़ा गया। हालांकि, इस दौरान किसी तरह का विरोध नहीं किया गया।
उपायुक्त के आदेश पर कार्रवाई
घर टूटने के बाद कई परिवार सड़क पर आ गए है। मौके पर मौजूद विशाल का कहना है कि उसे किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया था। उसने स्थानीय निवासी से एक साल पूर्व 2.50 लाख रुपये प्रति कट्ठा पर जमीन खरीदी थी। उसे यह जानकारी नहीं है कि जमीन सरकारी है। एक माह पूर्व उसने घर बनाना शुरु किया था। वहीं मौके पर मौजूद अंचल कार्यालय के कर्मी ने बताया कि उक्त जमीन बिहार अनाबाद सरकार की है। जिसका प्लॉट नंबर 564 और खाता नंबर 1340 है। यह कार्रवाई उपायुक्त के आदेश पर की गई है। उपायुक्त के आदेश पर एक टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कर्मी ने बताया कि अंचल कार्यालय से सभी को नोटिस भेजा गया है। हालांकि नोटिस के वक्त किसी ने अपनी नाम नहीं बताया था। जिसके बाद अज्ञात के नाम से नोटिस उनके घरों में चिपकाया गया।