DHANBAD: कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ गया है। ताजा घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां जमीन विवाद में दो लोगों को गोली मार दी गई , जिसमे एक व्यक्ति कि मौत हो गयी दूसरा ,घायल है। जिसे बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया । घटना स्थल से पुलिस ने 4 खोखा बरामद किया है। मृतक का नाम राजकुमार साव है जो जमीन पर बाउंड्री करने का काम करता है।उसके पिता सरकारी अमीन हैं ,जबकि घायल नागेंद्र यादव जमीन करोबारी है। उसके बांह में गोली लगी है। घायल से पूछताछ के बाद ही इस घटना की जानकारी मिल सकेगी ।
घटना के संबंध में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें 2 लोगों को गोली लगी है । घटना के संबंध में पुलिस छानबीन में जुट गई है। जो भी अपराधी होंगे, सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे ।अपराधियों के तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।