पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास यात्रि से भरी बस पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी बस के आगे का हिस्सा बूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस में सवार 18 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 3:00 से 4:00 के बीच छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास अचानक पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया।
पटना के पास नौबतपुर का है. जहां अहले सुबह 3:00 से 4:00 बजे के करीब आसपास छत्तीसगढ़ से पटना जा रही यात्री बस अचानक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे से पूरा छतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज का कहना है कि थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक यात्री बस का पेड़ से टक्कर हो गई। जिसमें लगभग 18 लोग घायल हुए है। फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में एडमिट कराया गया है और इलाज चल रहा है। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।