राजधानी पटना में बस ड्राइवर और खलासी की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां रास्ते से बस हटाने को कहने पर ड्राइवर, खलासी और उनके साथियों ने मिलकर ASI की जमकर पिटाई कर दी। जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई, वहीं पिटाई से ASI बूरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद ASI ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खलासी फरार है।
घटना पटना के फुलवारीशरी के बैरिया बस स्टैंड की है। जहां गुरुवार को ड्यूटी के दौरान ASI ने रास्ते में खड़ी बस को हटाने के लिए कहा। जिसके बाद बस ड्राइवर और खलासी ASI से उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई की ड्राइवर और खलासी ने ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान बस स्टैंड में अफरातफरी का मच गया। घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद ASI ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी ड्राइवर मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है।