बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां देते है। इसको लेकर लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। पर इससे सड़क हादसों में अभी तक कोई कमी नहीं आई। ताजा खबर जमुई से है। जहां चारधाम की यात्रा पर निकले कांवड़ियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में 46 लोग घायल हो गए। जबकि तीन की हालत गंभीर है।
BPSC ने बढ़ाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की तारीख, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
ड्राइवर के निंद आने की वजह से हुआ हादसा
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि छपरा जिला के दो गांव सोहन बाजार एवं कड़ी बाजार के समेत करीब 46 लोग बस से चारधाम की यात्रा पर निकले थे। सोमवार को देवघर, बासुकीनाथ एवं तारापीठ में पूजा-अर्चना कर राजगीर जा रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे राजगीर के लिए बस निकली। एनएच- 333 के एकडरा मोड़ के समीप चालक को निंद आ गई। जिससे बस पेड़ से टकरा गई। जिससे बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना में करीब 46 कांवड़ियां घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन की स्थिति को देखते हुए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।