बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। राज्य में कोई ऐसा दिन नहीं है जिसदिन सड़क हादसे ना हुए हो। इसी कड़ी में ताजा मामला मधुबनी से है जहां बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से 40 लोगों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौ’त हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए है। जहां से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। जिसके बाद बस में बैठे लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और स्थानीए लोगों की मदद से सभी को बस से निकाला गया। जहां से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
नरकटियागंज रेलखंड से समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
इस हादसे में एक महिला की मौ’त हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस चलाने के दौरान बस ड्राइवर को नींद आने लगी, जिससे उसकी आंखें बंद होने लगी। जिसके बाद बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। यह बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं मृ’तक की पहचान गुजरात के बड़ोदरा निवासी तनुभाई पटेल की 65 वर्षीय पत्नी हंसा देवी के रूप में हुई है।