RANCHI : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सीएम आवास में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दल व झारखंड मुक्ति मोर्चा ,कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री, विधायक इसमें शामिल हुए। डुमरी विधानसभा उपचुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डुमरी उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की बैठक में जीत की रणनीति पर सभी नेताओं ने चर्चा की। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि डुमरी उपचुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे रहे हैं। डुमरी की जनता विकास और न्याय की बात करने वाली हेमंत सरकार को अपना बहुमत देगी और बेबी देवी को अपना विधायक बनाएगी।
INDIA के घटक दलों की बैठक
मुख्यमंत्री आवास में आज INDIA के घटक दलों की बैठक में कैसे प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक रणनीति के तहत काम किया जाए, प्रत्याशी बेबी देवी को जीत दिलाने को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई। डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। साथ ही स्व जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश और राजू महतो भी पहुंचे थे। सभी के द्वारा यह कहा गया कि मुख्यमंत्री की तरफ से जो भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। डुमरी शुरू से ही जगरनाथ महतो की जमीन रही है। उन्होंने जनता के विकास के लिए कार्य किए है। भारी बहुमत से हमारे प्रत्याशी बेबी देवी की जीत होगी।
5 सितंबर को उप चुनाव
बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव आगामी 5 सितंबर को होगा। 8 सितंबर को मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। फिलहाल सत्ता पक्ष की ओर से डुमरी उपचुनाव के प्रत्याशी के रुप में बेबी देवी चुनाव लड़ेंगी। मालूम हो कि पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इसलिए बेबी देवी डुमरी में प्रत्याशी रहेंगी। वहीं एनडीए की बात करें तो अबतक उनकी ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की जा सकी है।