जमशेदपुर: होली से पूर्व जमशेदपुर आबकारी विभाग रेस है। होली से पहले लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है। जहां आबकारी विभाग द्वारा अब तक कई शराब माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है। और नकली शराब बरामद भी हुए हैं । वही ताजा मामला बर्मामाइंस थाना का है । जहा सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कंचन नगर में छापेमारी करते हुए विभिन्न ब्रांडों के करीब 244. 74 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किए हैं। हालांकि शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहा। जिसके खिलाफ फरार अभियोजन दर्ज करते हुए छापेमारी की जा रही है।
इन ब्रांड के नकली शराब बरामद हुए बरामद
किंग्स गोल्ड व्हिस्की- 164 पीस, बकाडी लेमन रम 375 एमएल- 24 पीस, बकाडी लेमन रम 180 एमएल- 90 पीस, ओसी ब्लू व्हिस्की 375 एमएल- 48 पीस (सभी पर फ़ॉर सेल इन झारखंड अंकित)
ड्रीमगर्ल व्हिस्की 750 एमएल- 68 पीस, स्टर्लिंग बी7 व्हिस्की 750 एमएल- 08 पीस, स्टर्लिंग बी7 व्हिस्की 375 एमएल- 04 पीस, मेकडोवेल्स नम्बर 1 व्हिस्की 375 एमएल- 08 पीस (सभी फ़ॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली अंकित) स्टर्लिंग बी7 व्हिस्की 750 एमएल व्हिस्की 750 एमएल- 10 पीस, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल- 6 पीस, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 180 एमएल- 28 पीस बरामद किए हैं।