BOKARO : बोकारो जिला में बालू, कोयला एवं पत्थर के अवैध माइनिंग के खिलाफ खनन निरीक्षक एवं पुलिस बल के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर जरीडीह थाना के सुपुर्द किया गया। वहीं, जप्त ट्रैक्टर एवं ऑनर के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जरीडीह थाना अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया, जिसमें बोकारो मुख्य सड़क पर बांधडीह चौक में वाहनों की जांच की गई, जिसमें अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर को बिना परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसे जप्त कर थाना को सुपूर्द किया गया। उक्त अभियान में खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार् और थाना प्रभारी ललन रवि दास एवं पुलिस बल मोजूद थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided