चतरा: चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलो 900 ग्राम अफीम लदा बोलेरो गाड़ी जप्त किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के दुम्बी गांव में छापेमारी अभियान चलाकर तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
फरार तस्कर की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
हालांकि अभियान के दौरान मौके पर पुलिस को देखकर तस्कर रुपेश यादव गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्कर की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। अभियान में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, एसआई प्रकाश सेठ व सिकंदर सिंकू समेत सदर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। किसी भी परिस्थिति में तस्करों को पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा