Team Insider: बिहार(Bihar) सरकार के निर्देश पर पुर्वी चम्पारण(West Champaran) जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले भर में व्यापक अभियान छेड़ रखी है। जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक महिला पंचायत प्रतिनिधि के यहां पुलिस छापेमारी करने गई।
पुलिस ने की छापेमारी
नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 से पंच के पद पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि रुबी देवी की शराब कारोबार में संलिप्तता की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने उनके घर। वहीं पुलिस को देख रुबी देवी ने दरवाजा नहीं खोला। इसपर पुलिस ने दरवाजा तोड़ देने की चेतावनी दी। इसके वाबजूद जब दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को लोहे की रॉड एवम खंती से दरवाजा तोड़ना पड़ा। उसके बाद घोड़ासहन पुलिस घर के अंदर घुसी और घर की तलाशी के दौरान 134 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। जो नेपाल से तस्करी कर लाया गया था और स्थानीय बाजार में अधिक दामों में बेचा जाता हैं। वहीं पुलिस ने रुबी देवी और उनकी बेटी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
चार शराब कारोबारियां गिरफ्तार
बता दें की जिले के केसरिया पुलिस ने चांदपरसा से चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 2000 लीटर अर्ध निर्मित शराब तथा 30 लीटर निर्मित शराब बरामद किया। वहीं घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 5 के शिवशंकर प्रसाद के घर भी पुलिस ने छापेमारी की। जहां शिवशंकर प्रसाद के घर से 76 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। बता दें की पुलिस ने मौके पर मौजूद शिवशंकर प्रसाद की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी और गिरफ्तारी से शराब माफियाओं मे हड़कंप मचा है।
एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स
बता दें की जिले भर में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा केसरिया थाना के साथ भगवतिया, बेतिया बसंत, चांदपरसा क्षेत्र में, पहाड़पुर में नौवाडीह, भाजा छपरा में, मधुबन थाना में नोनियाडीह, घोड़ासहन थाना में खुरहिया, धांगरटोली में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। वहीं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा अपने थानांतर्गत भी शराबबंदी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। सघन छापेमारी के उपरांत 112.9 लीटर अवैध विदेशी शराब, 140 लीटर अवैध देशी शराब, 30 लीटर स्प्रिट तथा 05 मोटरसाइकिल जब्त किया गया। कुल लगभग 2210 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब को विनष्ट किया गया है। इस सघन अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 19 कांड भी दर्ज किये गए हैं।