RANCHI : राजधानी में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने कांके में 400 करोड़ रुपए से बने रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जनता के लिए समर्पित किया। सीएम ने कहा कि संचालन करने वाली टाटा कंपनी से गुजारिश है कि इस रिसर्च सेंटर को देश का भी माइलस्टोन बनाए। उन्होंने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल बनाने और संचालन को लेकर योजनाएं पहले से चल रही थी। आज इस हॉस्पिटल को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। जिससे कि कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व टाटा समूह के अधिकारियों ने रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया।
टाटा ट्रस्ट के साथ एमओयू
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। लेकिन यहां कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा नहीं के बराबर थी। कैंसर से ग्रसित मरीजों को हमने इलाज के लिए दूसरे राज्यों में भेजा। आज इस हॉस्पिटल में इलाज के साथ रिसर्च भी होगा। इस दौरान टाटा ट्रस्ट और स्टेट आरोग्य सोसाइटी के बीच एमओयू हुआ। सीएम जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज अब कोलकाता के टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित हॉस्पिटल में भी हो सकेगा।
2018 में हुआ था शिलान्यास
रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को इस हॉस्पिटल का शिलान्यास किया था। 25 एकड़ में फैले इस सेंटर में अब राज्य के करीब 5000 कैंसर मरीजों और उनके परिवारों को लाभ मिलेगा। टाटा ट्रस्ट 2017 से 6 राज्यों (आंध्र प्रदेश, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक) में कैंसर सुविधाओं का विकास और इलाज को लेकर काम कर रही है। सीएम ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है। राज्य में टाटा ग्रुप को सरकार हरसंभव मदद करेगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। वहीं टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी नोएल टाटा ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का दिन है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए टाटा ने कदम बढ़ाया है।
ये रहे मौजूद
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय चौबे, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, विधायक दीपिका पांडेय, टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी नोएल टाटा, सिद्धार्थ शर्मा सीईओ, टीवी नरेंद्रन एमडी