कोलकाता में कांग्रेस विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने के बाद मनी लाउंड्रिंग के आरोप पर ईडी मंगलवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ करेगी। इसके लिए राजेश को रांची को ईडी ऑफिस में सुबह के 11 बजे तक पहुचने का आदेश था। जो की राजेश कच्छप ईडी ऑफिस पहुँच चुके है। मालूम हो कैश कांड के साथ राज्य में सरकार अस्थिर करने के आरोपी तीनों विधायको से ईडी की पूछताछ जारी है। दूसरे समन पर 6 फरवरी को इरफान अंसारी से पूछताछ हो चुकी है और अब राजेश कच्छप से पूछताछ ईडी कार्यालय में जारी है।
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ उपचुनाव: बजरंग महतो आज करेंगे नामांकन, अविनाश पाण्डेय की भी रहेगी मौजूदगी
जांच में ईडी का पूरा सहयोग करेगे: अधिवक्ता
वही तीनो विधायको के अधिवक्ता चंद्र भानू ने बताया की जो भी कागजात मांगे गए थे वह दस्तावेज विधायक राजेश कच्छप लेकर आये है साथ ही इरफान अंसारी के इनकम ऑफ सोर्स पर अधिवक्ता ने कहा की जामताड़ा विधायक का पैसा पेट्रोल पंप का था जिसके कागजात ईडी को दे दिये गए है। और जो भी जांच होगी पूछताछ होगी उसका हम सामना करेगे।