कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाडी इडी ऑफिस पहुंच गए हैं। इडी की टीम कैश कांड मामले में पूछताछ कर रही है। इडी ने इसके पहले विधायक इरफान अंसारी और विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें 8 फरवरी को ईडी दफ्तर में बुलाया था।
इसे भी पढ़ें: Hazaribagh: नहीं थम जंगली हाथियों का आतंक, चार को कुचला, 2 की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे। तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराया था। इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था। इसके साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री पद देने की बात कही थी।