[Team Insider]: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हो या जातीय जनगणना (Caste Census) दोनो मुद्दों पर राजद जदयू एकजुट है। आज राजद (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थें। मृत्युंजय तिवारी ने मुलाकात को लेकर कहा कि राजनीतिक चर्चा भी हुई है। लेकिन फैसला नीतीश जी को करना है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद नें अपनी मंशा बता दी है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा नें कहा कि कुछ खेल सम्बन्धी मामलों को लेकर मुलाकात हुई है।
राजनीतिक रंग देने की जरूरत नही
इसको राजनीतिक रंग देने की जरूरत नही है। जातीय जनगणना (Caste Census) पर राजद हीं नहीं सभी दलों का समर्थन है। सीएम नीतीश कुमार जल्द हीं सर्वदलीय बैठक बुलाकर जातीय जनगणना पर बात करेंगे।आपको बता दें, कि इसके पहले भी बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा था कि जातीय जनगणना पर बीजेपी व जेडीयू की राहें अलग-अलग हैं। उधर, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) ने जेडीयू को हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया था।