JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में 10 दिवसीय एनसीसी कैडेटों के लिए सीए टी सी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे कोल्हान क्षेत्र से लगभग 600 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेटों को ड्रिल, पीटी साथ ही साथ हथियारों का प्रशिक्षण प्रदान करना है। इतना ही नहीं एनसीसी कैडेटो को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाना भी इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है।
वही जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल जीके मिश्रा ने बताया कि कैंप के माध्यम से कैडेट घर से बाहर निकलते हैं। विभिन्न धर्म जाति समुदाय व संस्कार के बच्चों के साथ मिलते हैं, एक साथ रहते हैं, खेलकूद करते हैं , अपने सारे कार्य को करते हैं। ऐसे में उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। बहुत कुछ करने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं एकता और अनुशासन को किस तरह से अपने जीवन शैली में उतारना है। इसका भी वे सभी पाठ पढ़ते हैं।