लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें फिर से बढ़ती हुई दिख रही है। सीबीआई पूरे एक्शन मोड में है। अब सीबीआई ने लालू परिवार से सभी सदस्यों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दोनों बेटे, सातों बेटी और उनके पति के संपत्ति का ब्यौरा सीबीआई ने मांगा है। इन सभी को 2004 से 2009 तक के अपनी संपत्ति का हिसाब सीबीआई को सौंपना होगा।
जातिगत जनगणना: सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, बिहार सरकार ने दाखिल की है याचिका
लैंड फॉर जॉब घोटाला से जुड़ा है मामला
दरअसल 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का आरोप है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मिसा भारती समेत कुल 16 लोग चार्जशीटेड हैं। इस मामले में तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास सहित लालू यादव के कई करीबियों के ठिकाने पर सीबीआई छापेमारी कर चुकी है। बीते दिन मंगलवार को भी सीबीआई ने लालू यादव के करीबियों केर ठिकानों पर छापा मारा था। वही अब सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य,चंदा यादव, रागिनी यादव, धन्नू यादव उर्फ अनुष्का यादव, हेमा यादव,राज लक्ष्मी यादव से 2004 से 2009 तक के संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है। साथ ही लालू यादव के बेटियों के पति के संपत्ति का ब्यौरा भी सीबीआई ने मांगा है।