पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सीबीआई ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई की टीम महुआ मोइत्रा के पिता के घर पर छापेमारी कर रही है।
महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछती हैं। बीजेपी सांसद की शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की और शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट सदन में रखी थी। एथिक्स कमेटी की सिफारिश पर लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ को अयोग्य करार देते हुए उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी थी। वहीं इस मामले में सीबाआइ ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोपाल ने महुआ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर 6 महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसे में CBI ने इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी मामले में दिल्ली से सीबीआई की टीम छापेमारी करने कोलकाता पहुंची है।