CBSC ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम जारी कर दिया है। CBSC ने cbseresults.nic.in और ctet.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है। अभ्यर्थी रॉल नम्बर के जरिए इस लिंक के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते है। CTET परीक्षा में पेपर वन में 2 लाख 98 हजार 758 अभ्यर्थी पास हुए है। वहीं पेपर दो में 1 लाख 1हजार अभ्यर्थी पास हुए है। वहीं परीक्षा में बिहार से कुल 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है। जिसमें पेपर वन में 7.76फ़ीसदी और पेपर 2 में 3.87 फ़ीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
बता दें कि CTET में दो पेपर है दोनों को अलग-अलग पास करना जरुरी है क्योंकि दोनों पेपर अलग लेवल का टीचर बनने के लिए एलिजिबल बनाते हैं। पेपर एक में पास करने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर के होने वाली भर्ती परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं। जबकि पेपर दो में पास होने वाले अभ्यर्थी छठी से 8वीं तक के टीचर बनने के लिए एलिजिबल हैं। इसे पास करने वालों ने b.ed भी किया है तो वैकेंसी निकलने पर भर्ती परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं। बता दें कि दोनों पेपर में जनरल कैटेगिरी को 60 परसेंट यानी 90 नंबर लाने होंगे। जबकि SC, ST, OBC और अन्य रिजर्व कैटेगिरी के कैंडिडेट को 55 फीसदी यानी 82 नंबर लाने होंगे।