CHATRA: चतरा के टंडवा स्थित कोयलांचल में सीसीएलकर्मी संजय महतो मर्डर केस का 72 घंटो के भीतर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। घटना के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी संजय की प्रेमिका पूर्णिमा देवी समेत तीन हत्यारों को धर दबोचा है। दो अन्य अपराधियों में प्रदीप गंझू और रोहन यादव है।टीम ने हत्याकांड के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया है।
गांव के कुछ लोगों से था विवाद
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सीसीएल कर्मी संजय महतो का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद था। जिसको लेकर उसकी प्रेमिका पुर्णिमा देवी के साथ मिलकर हत्या की घिनौनी साजिश रची। पूर्णिमा से फोन कराकर संजय महतो को उसके घर बुलवाया और 10-15 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। साथ ही उसकी हत्या भी कर दी।
संदिग्ध हालत में मिला था शव
बीते गुरूवार की देर शाम 7 बजे सीसीएलकर्मी संजय यादव अपने घर ग्राम होन्हे से संदेहास्पद रूप से लापता हुआ था। जिसके बाद टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर-टोरी रेल लाईन स्थित गोड़वार-डेढ़गड़हा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था मे मृतक का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने टेक्निकल टीम और डॉग स्क्वायड का सहारा लिया। डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ-साथ तकनीकी शाखा के सहयोग से घटनास्थल का डिटेल लिया था। इसके बाद एसआईटी की टीम ने मामले की हर पहलुओं की जांच करते हुए हत्या कांड का उद्भेदन किया है।