बिहार में शादी हो या फिर किसी भी तरह का फंक्शन हथियार लहराया एक ट्रेंड बनता जा रहा है। कई बार तो जाने भी जा चुकी है। लेकिन लोगों का शौक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला पटना की राजधानी से निकल कर सामने आया। जहां बर्थडे पार्टी मनाने करीब 10 युवक हथियार के साथ मरीन ड्राइव पहुंचे।जिसे देखकर लोग काफी डर है उनमें अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। हालांकि लोगों हिम्मत दिखाई और युवको का विरोध किया, जिसके बाद युवक डर कर भागने लगे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई ।जिसके बाद पहुंची पुलिस ने युवको को गिरफ्तार कर लिया।
[slide-anything id="119439"]