[Team Insider]: उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर देश के प्रथम महिला शिक्षा मंत्री (First Woman Education Minister) सावित्रीबाई फुले (Savitribai Fhule) की जयंती को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। जहां पर उपेंद्र कुशवाहा के साथ जेडीयू (JDU) नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना करवाना नहीं चाह रही है।
सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं करवाना चाह रही
जाति जनगणना को लेकर लगातार जेडीयू केंद्र सरकार पर निशाना साधने में लगी हुई है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना नहीं कराना चाहती है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम था। देश के प्रथम महिला शिक्षा मंत्री सावित्रीबाई फुले की जयंती को लेकर कार्यक्रम रखा गया था। जहां पर उपेंद्र कुशवाहा के साथ जेडीयू नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जानबूझकर जातीय जनगणना करवाना नहीं चाह रही है। जेडीयू लगातार जातीय जनगणना कराने की अपनी मांग को उठा रहा है और इसके लिए यदि आंदोलन भी करना होगा तो जेडीयू आंदोलन भी करेगी।