गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद झारखंड में सियासत तेज
RANCHI : लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। वहीं, इसी मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। लालू यादव को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरोपी बनाने की अनुमति दिए जाने के बाद झारखण्ड की राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा गृह मत्रालय के इस फैसले को सही बता रही है तो दूसरी तरफ झारखंड में सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने इसे लालू यादव के खिलाफ साजिश बताया है।