केंद्र सरकार के अधिसूचना के अनुसार पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में 7 जजों की नियुक्ति की जानी है। वहीं न्यायिक सेवा कोटे से इन 7 जजों की नियुक्ति होने वाली है। जसके अनुसार अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र सिंह, आलोक कुमार पाण्डेय, चंद्र शेखर झा सुनील दत्ता और चंद्र प्रकाश सिंह को पटना हाईकोर्ट का जज बनाया गया है।
जजों की नियुक्ति की अधिसूचना हुई जारी
बता दें कि यह अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी किया गया है। वहीं 4 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायिक सेवा के सात अधिकारियों का पटना हाईकोर्ट मे जज के रूप में नियुक्ति करने की बात कही थी। साथ ही आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानउद्दीन अमानउल्लाह का ट्रान्सफर पटना हाईकोर्ट में कर दिया गया है। हालांकि पटना हाईकोर्ट में फिलहाल जजों की कुल संख्या 27 है। वहीं नए जजों के नियुक्ति के बाद यह संख्या बढ़ कर 35 हो जाएगी।