RANCHI: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने वीडियो वायरल मामले में रांची के लालपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया में वायरल किए गए वीडियो और ऑडियो से उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। साथ ही लिखा कि वीडियो को बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमन जायसवाल के द्वारा 11 मई 2023 को वायरल किया गया।
घर पर वैद्य कर रहे थे इलाज
सुप्रीयो भट्टाचार्य का आरोप है कि 2022 के नवम्बर माह में उनके कमर की नस में परेशानी थी। जिसका इलाज नामकुम के वैद्य उनके घर पर आकर करते थे। उसी दरम्यान वैद्य के सहायक संतोष महतो ने वीडियो बनाया था।उसके बाद उन्होंने ही सोशल मीडिया पर साझा किया था। उसी वीडियो को बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने वायरल कर दिया। इस पोस्ट ने कई अभद्र टिप्पणियां की गई। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग उन्होंने की है।