DHANBAD : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने शुक्रवार को धनबाद में प्रेस वार्ता कर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समर्थन किया है। उन्होंने सीएम के ईडी कार्यालय न जाकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले मामले को समर्थन देते हुए कहा कि उनके द्वारा लिया गया फैसला सही है। इस दौरान केंद्र सरकार के मुखिया पीएम मोदी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हेमंत और बघेल को टारगेट कर रही है। राजनीतिक रूप से ED का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी वजह से राज्य में विकास प्रभावित हो सकता है। उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट, आयुष्मान योजना एवं कई अन्य केंद्र प्रायोजित योजना में घोटाले एवं धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने विस्तृत जांच की मांग करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखने की बात कही है। बता दें कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने दूसरा समन भेज उपस्थित होने को कहा था । हेमंत ED के समक्ष पेश न होकर सुप्रीम कोर्ट चले गए और अब झारखंड में इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।