खैरा प्रखंड के गरही डैम जो कि हजारों एकड़ जमीन में फैला जलाशय मत्सय विभाग के पदाधिकारी ने ठेकेदारों से मोटी रकम लेकर उसे निजी हाथों में दिया गया है। इसके विरोध में विस्थापित किसान कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समक्ष शीतलहर ठंड में भी अनिश्चितकालीन धरना पर डटे हैं। जिनसे मिलने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक संदीप सौरव पहुंचे। जहां उन्होंने किसान को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे, वहीं इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। संदीप सौरव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ धार्मिक उन्माद और धार्मिक कर्मकांड और ED-CBI से विपक्ष को डराने वाली सरकार है।
जिस तरीके से जमुई में 15 दिनों से न्याय कि आस में विस्थापित किसान शहर के कचहरी चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर विस्थापित बैठे हैं। भाजपा सरकार होती तो उन लोगों के घरों पर योगी सरकार की तरह बुलडोजर चलाकर घर को तुड़वा दिया जाता। विरोध प्रदर्शन करने वाले किसान और नेताओं के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराकर जेल में डाल दिया जाता है।