चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के जवान के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। बता दें कि घायल सीआरपीएफ जवान राकेश पाठक का इलाज मेडिका में चल रहा था, उसके बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट ले जाया गया। वहीं एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया। जहां बेहतर इलाज हो सकेगा।
ब्लास्ट मे CRPF 60 बटालियन के 3 जवान हुए थे घायल
बता दें कि 2 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में ब्लास्ट की घटना हुई थी। घटना उस वक्त हुई जब झारखंड पुलिस, कोबरा 203, 205, 209, झारखंड जगुआर और CRPF की 60, 157,197,193,07 और 26 बटालियन के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। जैसे ही टीम गोईलकेरा के इलाके के जंगलों में पहुंचकर सर्च अभियान चला रही थी उसी दौरान एक आईडी विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में CRPF 60 बटालियन के 3 जवान आ गए और वो घायल हो गए थे।
सभी घायलों को एयर लिफ्ट कर लाया गया था रांची
घायलों मे आरओ राकेश पाठक, जीडी बीडी अनल और जीडी पंकज यादव शामिल थे। जिसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया था। रांची के खेलगांव में सभी घायलों को चौपर से लाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लाया गया था। वहीं आज घायल जवान राकेश पाठक की स्थिति गंभीर होने के कारण दिल्ली भेजा गया।