पुलिस ने नक्सलियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जंगलों में कार्रवाई लगातार जारी है। सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों की खोज की जा रही है। इसी क्रम में कई बार आईईडी ब्लास्ट भी हो चुका है। एक बार फिर चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट हुई है। इस घटना में एक जवान भी घायल हो गया है। घटना के बाद घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल होने की सूचना है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: गणतंत्र दिवस पर झारखंड के 22 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 9 को राष्ट्रपति अवार्ड
आईईडी ब्लास्ट में एक युवक हो गया था घायल
मंगलवार को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया था। घायल ग्रामीण माटा अंगरिया गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी है। घटना के बाद गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने चाईबासा रेफर कर दिया था। इस धमाके के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गये हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह बेवजह जंगली इलाकों में ना जाएं।