पुलिस ने चाईबासा पुलिस ने बंदगांव इलाके से पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के पास से एके47 हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में लौकी सांडी पूर्ति, बिरसा डहांगा और सुखराम सांडी पूर्ति शामिल है। वहीं एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बंदगाव थाना क्षेत्र के ग्राम किता में पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में ग्राम किता में दो संदिग्ध मोटरसाइकिल को आते हुए देखा गया, रुकने का इशारा करने पर पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन एक बाइक पर सवार व्यक्ति भागने में सफल रहा तथा दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया।
अभियुक्तों का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार पीएलएफआई के सदस्यों ने 17 जनवरी को ग्राम करिका में गोलीबारी की घटना में शामिल होने एवं21जनवरी को हुवांगडिह में हुए पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहने की बात को स्वीकार किया है। साथ ही अन्य नकसली घटनाओं में भी शामिल होने की बात को स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर एक एके 47 राईफल एवं 33 चक्र जिंदा गोली बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।
इसे भी पढ़ें : Bokaro: जेएमएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका
नक्सली पर्चा और एक मोटरसाइकिल जब्त
पीएलएफआई लोकी सांडी पूर्ति के ऊपर विभिन्न थानों में 7 से अधिक पीएलएफआई कांड दर्ज है। जबकि बिरसा डहांगा के ऊपर विभिन्न थानों में 4 मामले दर्ज हैं। सुखराम सांडी पूर्ति के ऊपर 3 मामले दर्ज हैं। पीएलएफआई के पास से एके-47के साथ एके-47 राइफल के जिंदा कारतूस, मैगजीन, एक देसी कट्टा, देसी कट्टा का जिंदा गोली, हथियार रखने वाले पैकेट, पीएलएफआई संगठन का नक्सली पर्चा और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।