[Team Insider] सड़क दुर्घटना से संबंधित घटना आये दिन देखा जा रहा है। वही ताजा मामला चाईबासा जगन्नाथपुर मार्ग पर घटा। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक पर सवार तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।
क्या था मामला
बता दे तीनों भाईयो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायलो का नाम विजय दोराईबुरु, देवेंद्र दोराईबुरु और विशेश्वर दोराई बुरु है। बता दें कि तीनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव सेरेंगसिया लौट रहे थे। तीनो भाई एक रिश्तेदार के घर गए थे। इसी दौरान चाईबासा जगन्नाथपुर मार्ग पर एक घाटी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और तीनो सगे भाई घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों भाइयों को पहले जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।