RANCHI : राजधानी में चेन छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ रही है। लेकिन कुछ दिनों के बाद एक नया गैंग एक्टिव हो जा रहा है। अब सब्जी लेकर घर लौट रही सेवानिवृत्त महिला बैंककर्मी से चेन छिनतई हो गई है। नामकुम थाना क्षेत्र में एक लाल अपाचे पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला से चेन छिनतई कर ली और फरार हो गया। इस सम्बंध में नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह लगन बाडी़ निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी जसिंता तिग्गा ने लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है। इधर नामकुम पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचरों की तलाश में जुटी है। लेकिन अभीतक कामयाबी नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला
महिला के अनुसार शुक्रवार की शाम सवा छह बजे बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहीं थी। घर के समीप रास्ते में गड्ढा होने की वजह रुकीं। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और गले से चेन छिनकर चौक की ओर फरार हो गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चेन स्नेचरों की तसवीर क़ैद हो गई है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले भी दो युवकों ने चेन छिनतई का प्रयास किया था। लेकिन चेन टूटकर कपड़ों में फंस गया था। बाइक सवार चेन छीनने दोबारा उनके पास आ रहें थे, परंतु बेटी के शोर मचाने और पीछा करने पर फरार हो गए थे।