पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़ी पार्टी के नेताओं की गाड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी ऑफिस के बाद गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया था। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अभिनव कुमार और डीएसपी कृष्णा प्रसाद मौके पर पहुंचे। नो पार्किंग जोन से गाड़ियों का हटाया और जाम खुलवाया। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान किया जाएगा। मंत्री हो या विधायक जिनकी भी गाड़ी नो पार्किंग में है, उन पर चालान किया जाएगा।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही सरकार के पक्ष को मजबूती से रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत सभी विधायक और एमएलसी मौजूद रहे। इसके अलावा तरारी से नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत भी पहुंचे थे। पार्टी कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
सत्र के दूसरे दिन सदन में आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन से बाहर तेजस्वी से आरक्षण को लेकर नीतीश के स्टैंड पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सब संगत का असर है। हम लोग उन्हें ठीक करते हैं वो वापस वैसे ही हो जाते हैं।’ सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में 65 फीसदी का आरक्षण का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन की सरकार में आरक्षण 65 फीसदी आरक्षण दिया गया। भाजपा के लोगों ने कोर्ट जाकर इसे निरस्त करवा दिया। यह संदेह CM नीतीश कुमार, विजय चौधरी और मुझे पहले से था।’
आरक्षण को लेकर सदन में सम्राट चौधरी और तेजस्वी आमने-सामने हो गए। सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘आपकी सरकार में आरक्षण का फैसला नहीं लिया गया। नीतीश जी की सरकार थी।’ इस पर तेजस्वी यादव ने कहा- ‘अभी आप जैसे हैं, उस वक्त हम वैसे ही थे।’