RANCHI : रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 5 और 6 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य हिस्से में एवं 7 दिसंबर को झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और 8 दिसंबर तक बादल रहने की संभावना है। ऐसा उड़ीसा के साइक्लोन मिचोंग एवं बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम की वजह से होगा। 8 दिसंबर के बाद एक बार मौसम फिर से साफ रहेगा और इधर 4 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। ठंड और बारिश अभी 8 दिसंबर तक एक साथ होने के कारण रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों को थोड़ी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।