मौसम विभाग की माने तो बिहार में कई इलाकों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मौनसून ने केरल में कल ही रवीवार को दस्तक दे दी थी। तीन दिन पहले ही केरल में मौनसून पहुंच गया। जिसके कारण बिहार के कई इलाके में 48 घंटों में प्री मौनसून बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञानी आंधी पानी के साथ ठनका गिरने की बात कही है।
मौनसून आने का समय 12 जून
मौसम विज्ञानी की माने तो अगले 48 घंटों में आंधी-पानी और ठनका के आसार बने रहेंगे। वहीं कल रवीवार को कई जगहों पर कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विज्ञानियों के अनुसार पटना का मौसम भी प्री मौनसून के कारण वर्षा से तरबतर रहेगा। बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। बिहार में मौनसून आने का समय 12 जून बताया गया है। केरल में चक्रवाती तूफ़ान ‘आसानी’ के प्रभाव से इस बार मौनसून केरल में पहले ही पहुंच गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का तापमान और हवा की गति टी करेगी की बिहार में मौनसून कब आएगा। अधिक संभावना है कि पूर्णिया से मॉनसून बिहार में प्रवेश करेगा।
यह भी पढ़ें : पप्पू यादव का आरोप, जिनके पास पैसा वही राज्यसभा जाते हैं