BOKARO: बोकारो जिला स्थित बेरमो के चन्द्रपुरा प्रखण्ड अंतर्गत चंद्रपुरा बोकारो संपर्क पथ के निर्माण का कार्य पुरा होने से चंद्रपुर सहित आसपास के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय से जुड़ने में आसानी हो गई। करीब एक लाख लोगों को इस सड़क के पूरा होने से सीधा लाभ पहुंचा। दुग्दा मिडलिंग के पास सड़क कार्य हुआ पूरा होने पर आज विधिवत बेरमो बिधायक कुमार जयमंगल उर्फ् अनुप् सिंह द्वारा पिता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर चन्द्रपुरा प्रखण्ड के प्रमुख चांदनी परवीन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, कांग्रेस नेता मंटू महथा के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि चंद्रपुरा, बोकारो संपर्क पथ कब का बन चुका था, लेकिन मिडलिंग रेलवे साइडिंग आर्ड में रोड नही बन पाई थी, रेलवे के NOC को लेकर जिससे आम लोगो को काफी फजीहत झेलना पड़ता था। बेरमो विधायक के प्रयास पर भी रेल डीआरएम ने उक्त रोड का परमिशन नही दिया और बताया कि आप लोग बगल से रोड बना लीजिये ,उसके बाद उक्त पुरानी रोड को छोड़कर बगल से डीएमएफटी फंड से रोड बनाई गई, जिसका उद्घाटन बेरमो विधायक अनूप सिंह द्वारा किया गया। वहीं दुगदा क्षेत्र में अन्य तीन और योजनाओं का शिलान्यास भी बेरमो विधायक द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि बोकारो और चन्द्रपुरा को जोड़ने वाली सम्पर्क पथ आज पूरी तरह जुड़ गया है जिससे चन्द्रपुरा प्रखण्ड के ग्रामीणों का इसका लाभ होगा। दुग्दा पूर्वी पंचायत के अंतर्गत पूर्वी पंचायत भवन के आगे हैल्थ सेंटर का निर्माण हुआ है। दुग्दा पूर्वी पंचायत के अंतर्गत बेड़ा जेहरा स्थल का चाहरदिवारी एवं मांझीथान का निर्माण कार्य पुरा हो गया। करमाटांड़ पंचायत के अंतर्गत बुढीडीह मिडलिंग साइडिंग मेन रोड तक पीसीसी पथ का निर्माण का उद्घाटन हुआ।