पटना में आज से यानी की बुधवार से विजयदशमी तक ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इनकम टैक्स से डाकबंगला चौराहे तक सभी तरह की गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी। सिर्फ 5 जगहों पर पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। किसी भी हालात से निपटने के लिए एंबुलेंस, हॉस्पिटल और डॉक्टर्स को अलर्ट पर रखा गया है। रावण दहन को लेकर गांधी मैदान और आसपास की सड़कों के लिए भी विशेष एडवायजरी जारी की गई है।
9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, गोविंद मित्रा रोड, नाला रोड सहित दर्जन भर मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक मार्ग में डायवर्जन और कुछ जगह वन-वे किया गया है।
सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजा बाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं। सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़/आयकर गोलंबर की ओर जाने वाले छोटे वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा से राजा बाजार फ्लाईओवर के ऊपर से जा सकते हैं। सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा/पाटलिपुत्र/राजीव नगर आदि जाने वाले छोटे वाहन आशियाना मोड़ से बाएं आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते हैं।