धनतेरस के कारण बाजारों में भीड़ रहेगी। लोग गाड़ियों से अपने परिवार के साथ खरीदारी करने निकलेंगे। ऐसे में आपको कोई परेशानी न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। खरीदारी में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों की यातायात व्यवस्था बदली है।
29 से 30 अक्टूबर की देर रात तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मछुआ टोली, बारी पथ से किसी भी वाहन को बाकरगंज की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। मछुआ टोली से पश्चिम बारी पथ की ओर जानेवाले वाहन दिनकर गोलंबर होकर गंतव्य तक जा सकेंगे।
वहीं, 29 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से 30 अक्टूबर की रात 11 बजे तक साहित्य सम्मेलन और दिनकर गोलंबर की तरफ से नाला रोड में मालवाहक वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। बाकरगंज से पूरब की ओर मछुआ टोली में भी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। कदमकुआं में चूड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
इसके अलावा कोई भी मालवाहक वाहन बुद्ध मूर्ति गोलंबर से नाला रोड की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को बुद्ध मूर्ति गोलंबर से पश्चिमी लोहानीपुर से राजेंद्र नगर की ओर मोड़ दिया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि लोग सड़क पर गाड़ी पार्क नहीं करें। ऐसा करने पर वाहन क्रेन से उठा लिए जाएंगे और चालान काटा जाएगा। धनतेरस और दीपावली के दिन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसर तैनात रहेंगे।
धनतेरस और दीपावली के दिन दोपहर से देर रात तक भीड़ वाले इलाकों, बाजारों सहित शहर के विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और जवानों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।