पटना समेत पूरे बिहार का मौसम बदल गया है। रविवार को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी पटना में दोपहर बाद आंधी के साथ ओले भी गिरे। सड़क पर ओले बिछ गए। झमाझम बारिश से दिन में ही कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। मौसम विभाग की ओर से इसका पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया गया था। रविवार से 2 मई तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गयी है। लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत भी मिली।
मुख्य सड़कों पर जलजमाव
बारिश की वजह से राजधानी की सभी मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया। बारिश से बिहार विधानसभा परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मीठापुर बस स्टैंड, पोस्टल पार्क, चिरैयाटाड़ में जलजमाव की परेशानी पहले से झेल रहे लोगों की परेशानी अब और बढ़ गई है। बारिश होने से यातायात पर भी असर पड़ा। उधर, राजधानी के अलग-अलग एरिया में यूथ्स ने अपने-अपने तरीके से बारिश को एन्जॉय किया। हालांकि कई इलाकों से पानी तेजी से निकल भी रहा है। जलजमाव के कारण शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी भर जाने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई।