जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर बिहार से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के डेस्टिनेशन स्टेशन में बदलाव किए गए है। इसके साथ ट्रेनें दिल्ली स्टेशन पर भी नहीं जाएगी। यह बदलाव 8 सितंबर से 10 सितंबर तक के लिए किए जा रहे हैं। बता दें कि इस साल भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जो 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाला है जिसको देखते हुए ट्रेन के डेस्टिनेशन में भी बदलाव किए गए है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार के 20 शिक्षकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित
9-10 सितंबर ट्रेन के डेस्टिनेशन स्टेशन में हुए बदलाव
बता दें कि 8-9 सितंबर को ट्रेन नंबर 12393 राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी। वहीं 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी। इसके अलावा राजेंद्र नगर से खुलने वाली तेजस एक्सप्रेस 9 एवं 10 को गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन दिल्ली तक नहीं जाएगी। वही नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी, ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 9 और10 सितंबर को दिल्ली होकर चलेगी।
वहीं दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 9 और 10 सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 02563 बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 9 एवं 10 सितंबर को साहिबाबाद में रुकेगी। 02569 दरभंगा से नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 9 और 10 सितंबर को गाजियाबाद में रुकेगी। 12397 गया से नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस नालंदा 10 सितंबर को साहिबाबाद में रुकेगी। वहीं राजेंद्र नगर से खुलने वाली तेजस एक्सप्रेस 9 एवं 10 को गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी