[Team insider] नाबालिग से रेप के आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने के बाद से वर्ष 2016 से था फरार, यूपी में रहकर पुलिस से खेल रहा था आंखमिचौली का खेल। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एएसआई शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ की गिरफ्तारी शहर के खानका मस्जिद रोड से हुई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided