चतरा में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित स्पेशल टीम ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के पंडरी मादा गांव के जंगली इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर विभिन्न कंपनियों के 64 पेटी अवैध नकली शराब का खेप पकड़ा है। वहीं मौके से विभिन्न कंपनियों के 30 पेटी खाली बोतल बरामद किये हैं। तस्करों ने अवैध नकली शराब के खेप को ड्राई स्टेट बिहार में खपाने के नियत से जंगल के झाड़ियों में छिपाकर रखा था।
य़ह भी पढ़ें : Ranchi : मानव तस्करी के शिकार झारखंड के 14 बच्चों को दिल्ली में कराया गया मुक्त
माफियाओं और तस्करों में मचा हड़कंप
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित पंडरी मादा गांव में अवैध तरीके से शराब का भंडारण कर उसकी पैकिंग व सैम्पलिंग किया जा रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही नकली शराब की पैक व खाली बोतलें बरामद किये गए हैं। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इंटर स्टेट शराब माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग की टीम नकली शराब के काले धंधे में शामिल तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है।