चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र का लाइफ लाइन कहे जाने वाले निर्माणाधीन गेरूआ पुल के समीप दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने मंगलवार दोपहर को दो हवाई फायरिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधकर्मी लेवी वसूली के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए अपराधियों ने कामगारों से गैंग के सरगना विकास तिवारी से बात कर काम करने की हिदायत दिया है। एएसआई भोलानाथ दास ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं।इस बावत स्थानीय थाना में कांड संख्या 299/2022 दर्ज कर अपराधियों के धर पकड़ के अनुसंधान जारी है।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा, राज्यपाल से की मुलाकात
बात किए बगैर काम नहीं करने की चेतावनी
इस दौरान अपराध कर्मियों ने विकास तिवारी से बात किए बगैर काम नहीं करने की चेतावनी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराध कर्मियों की संख्या 3 बताई गई है। इसकी सूचना पाते ही टंडवा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी में जुट गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि तीन अपराध कर्मियों द्वारा फायरिंग की गई। शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधकर्मियों को धर दबोचा जाएगा। उन्होंने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के बाद कामगारों से निर्भय होकर निर्माण कार्य जारी रखने की बात कही।